उफ्फ! हेलमेट की सुरक्षा पर भारी पड़ी स्पीड और चली गई युवक की जान



खानपुर। थानाक्षेत्र के गोपालपुर स्थित राजमार्ग 29 पर ओवर स्पीड बाइक चलाना युवक को महंगा पड़ गया। सोमवार की रात करीब 9 बजे गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे एक पल्सर सवार की बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे उस पर सवार युवक करीब 50 मीटर दूर छिटककर गिर गया। जिससे उसके सिर पर मौजूद हेलमेट भी दूर गिर गया और उसका सिर फटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।



घटना के बाद जुटे आस पास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची सिधौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास आफिस बैग से एक आधार कार्ड मिला जिस पर उसका नाम नितेश कुमार सिंह 29 पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी महामनापुरी कालोनी, सुसुवाही वाराणसी लिखा था। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी गाड़ी करीब 100 की रफ्तार में थी। डिवाइडर में गाड़ी बेहद मामूली छूकर निकली थी लेकिन गति ज्यादा होने से अनियंत्रित हो गई। उसके पास मिले बैग, थरमस आदि देखकर लग रहा था कि वो किसी आफिस का कर्मचारी था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! प्रेम करना नहीं छोड़ा तो कर दी युवक की हत्या??
क्योंकि बिहार में बहार है, ऑपरेशन थिएटर से मरीज का कटा पैर ले भागा कुत्ता >>