आखिर ‘‘मेरी फेवरेट मैम’’ कहकर क्यों बिलख उठे बच्चे??



खानपुर। थानाक्षेत्र के बिहारीगंज के पास गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे रफ्तार ने शिक्षिका की जान ले ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना को अंजाम देने वाला टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया।



थानाक्षेत्र के अमेंदा निवासिनी शिक्षिका ज्योत्सना मिश्रा 30 पत्नी विवेक मिश्र भभौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात थीं। ज्योत्सना अपने परिवार संग वाराणसी में रहती थीं और नियमित रूप से बस से स्कूल आती थीं। इसके बाद सिधौना में अपनी स्कूटी लेकर स्कूल चली जाती थीं। गुरूवार को भी वो बस से सिधौना आईं और वहां से स्कूटी लेकर स्कूल जा रही थीं। अभी वो बिहारीगंज के पास पहुंची ही थीं कि तभी बालू लदे तेज रफ्तार टै्रक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। जिससे वो वहीं गिर गईं और फिर टै्रक्टर का पिछला पहिया उनके हेलमेट समेत सिर को रौंदते हुए भागने लगा। ये देख वहां मौजूद लोग शोर मचाते हुए दौड़े तो चालक टै्रक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं ज्योत्सना का सिर बुरी तरह से कुचल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ बलवान सिंह ने टै्रक्टर को थाने भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति सहित 8 वर्षीय इकलौते पुत्र अरिजीत का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में भी सभी शोकग्रस्त हो गए। अपने मैम की मौत की सूचना पाकर कई बच्चे ‘‘मेरी फेवरेट मैम’’ कहकर रोने लगे। वहीं शिक्षक भी गमगीन हो गए। जिसके बाद शोक सभा कर विद्यालय में शोक प्रकट किया गया और मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तार जोड़ते समय लगा करंट, किशोर गंभीर
पत्नी से झगड़ा कर साड़ी लेकर चढ़ गया पेड़ पर और फिर...... >>