भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पौधरोपण के साथ शुरू किया पौधरोपण सप्ताह





गाजीपुर। भाजयुमो के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधरोपण सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में नगर के रविंद्र नाथ टैगोर पार्क में पौधरोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षित करने की शपथ ली गई। मौजूद लोगों ने पार्क तथा नगर को हरा-भरा व स्वच्छ रखने के लिए एक सार्थक पहल की सराहना की। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि प्रकृति को उसके अविरल रूप में सुरक्षित रखने के लिए भाजयुमो ने जो अच्छी शुरुआत की है इससे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित रखने में सहयोग मिलेगा साथ ही जन जीवन सुखी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सप्ताह के तहत कुल 2 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र नाथ पांडेय, सरोज कुशवाहा, श्यामराज तिवारी, युवा मोर्चा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष राजेश राजभर, सिद्धार्थ राय, शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद, कुंवर बहादुर सिंह, अविनाश सिंह, वीरेन्द्र चौहान, जावेद अहमद, रामेश्वर तिवारी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरू के सानिध्य में रहकर भक्ति करने वाले को मिलता है अमर पद - नंदू राम
ट्रेन के आगे कूदकर मंदबुद्धि ने की आत्महत्या, दोपहर बाद हो पाई शिनाख्त >>