स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से प्रस्थान तक हलकान रहे सीएचसी कर्मी, सीएमओ ने की जिले में आगवानी





सैदपुर। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के जनपद आगमन को लेकर गुरूवार को नगर के स्वास्थ्य कर्मियों की सांस तब तक अटकी रही जब तक वो सैदपुर की सीमा से बाहर नहीं निकल गए। गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री का पहला जनपद दौरा था। इस दौरान उन्हें सड़क मार्ग से ही गाजीपुर जाना था। उनकी गाजीपुर की सीमा में आगवानी करने के लिए खुद सीएमओ व एसडीएम मौजूद थे। वहीं रास्ते में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चूने आदि से छिड़काव करने के साथ ही पूरे अस्पताल को चमका दिया गया था कि कहीं मंत्री अस्पताल में रूककर यहां भी निरीक्षण न कर दें। पूरे अस्पताल में दस्तावेज पूरे कर लिए गए थे, सफाई कराई गई थीं, कर्मचारी भी समय से आ गए थे। इस बीच दोपहर में स्वास्थ्य मंत्री का काफिला आया तो राजवारी पुल से उतरते ही गाजीपुर सीमा में खुद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य, सैदपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र, अधीक्षक डा. एसके सिंह आदि ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। हालांकि वो अपने गाड़ी से नहीं उतरे और बैठे बैठे ही गुलदस्ता लेकर रवाना हो गए। उनका काफिला सैदपुर सीएचसी से पार हो गया तब जाकर कर्मचारियों की सांस में सांस आई। इस दौरान वो लगातार मंत्री का लोकेशन पता करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपचुनाव : करंडा तृतीय से भाजपा ने खेला विनीत सिंह पर दांव, सामने हैं दिवंगत सदस्य की पत्नी
होमियोपैथ की इन दवाओं से हो सकता है सैकड़ों बच्चों की जान लेने वाले चमकी बुखार का उपचार - डा. अरुण सिंह >>