5 दिवसीय कार्यक्रम के बाद हुई राम, लक्ष्मण, जानकी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद





मरदह। क्षेत्र के इंदौर गांव स्थित कुटी के मंदिर पर चल रहे श्रीराम लक्ष्मण जानकी के प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के 5 दिवसीय सीताराम महायज्ञ का सोमवार को समापन किया गया। इस दौरान समापन पर मंदिर परिसर में हवन पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार संग श्रीराम, लक्ष्मण व जानकी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में जल कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, अग्नि प्राकट्य व प्राण प्रतिष्ठा के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। बाल ब्रह्मचारी महंथ परमात्मा दास ने कहा कि यज्ञ से सिर्फ किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे विश्व का कल्याण होता है। ईश्वर यज्ञ कार्य से शीघ्र प्रसन्न होते हैं। ये शक्ति के अनुसार हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस मौके पर आचार्य रामाधार दास, प्रदीप सिंह, अजय सिंह, बिप्पू सिंह, चतुर्भुज सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, तेजालाल राजभर, राजनाथ सिंह, संजय विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बलिया सांसद के प्रथम आगमन पर मरदह में होगा भव्य स्वागत
अलग अलग स्थानों पर करंट लगने से दो बच्चे झुलसे >>