सफेद हाथी बनकर रह गई है लाखों की लागत से बनी सड़क, वर्षों से सोया बड़ी घटना के इंतजार में है विभाग





नन्दगंज। नैसारा गांव के गांगी नदी पर निर्मित पुल के समीप 10 मीटर रोड नहीं बना है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि वर्षों पहले स्थानीय लोगों की मांग पर गांगी नदी पर पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया। यह रोड पहाड़पुर, खानकाह कलां, रामपुर-मांझा सहित दर्जनों गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। लेकिन रोड का अधूरा निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के अवधेश पाण्डेय, मोहन कन्नौजिया, बबलू आदि ने बताया कि रोड की जर्जर दशा के चलते यहां से चार पहिया वाहन तक नहीं गुजर पाते हैं। भूलवश कोई इस रोड से जाता है तो इसके चैंबर फंस जाता है। जिसे ग्रामीण मदद करके बाहर निकलवाते हैं। अधूरे निर्माण से अक्सर यहाँ कोई न कोई घटना होती रहती है। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की गयी लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते चार पहिया से जाने वाले लोगों को काफी लंबा मार्ग पकड़कर जाना पड़ता है। जिसमें न सिर्फ समय बल्कि धन भी अधिक लगता है। लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से गांगी नदी पर पुल का निर्माण हुआ कि आवागमन सरल होगा लेकिन सरल तो दूर की बात है, यहां से आवागमन बेहद दुष्कर है। इतना ही नहीं जहाँ रोड अधूरा है उसी के ऊपर से बिजली का तार भी गुजरा है जो काफी नीचे है। वहां कभी भी लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसकी सुधि न तो लोक निर्माण विभाग ले रहा है न ही विद्युत विभाग। जिसके चलते लाखों की लागत से बना यह रोड सफेद हाथी साबित हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने किया एटीएम का शुभारंभ, लाभान्वित होंगे लोग
बिना दाग के ससम्मान सेवानिवृत्त होना बड़ी बात, यूनानी अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई >>