सैदपुर : पोखरियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कर रही अरबों रूपए खर्च, बौरवां में सार्वजनिक पोखरी पाट रहे दबंग


सैदपुर। एक तरफ केंद्र सरकार पोखरी व तालाबों को संरक्षित करने के लिए अरबों रुपये खर्च करके अमृत सरोवर जैसी योजना का संचालन कर रही है, तो दूसरी तरफ सैदपुर के बौरवां स्थित सार्वजनिक पोखरी को दबंग किस्म के लोग पाटकर सरकार की इस योजना को हवा हवाई साबित कर रहे हैं। गांव के कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से न सिर्फ इस पोखरी पर अतिक्रमण किया गया है, बल्कि उन दबंगों द्वारा वहां मिट्टी गिरवाकर पोखरी को पाटा भी जा रहा है। इस अवैध कार्य को रोकने के लिए दर्जनों की संख्या में गांव निवासी महिला व पुरुष तहसील में पहुंचे और एसडीएम को पत्रक दिया। जिस पर एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शनिवार को तहसील में पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम को पत्रक देकर बताया कि उनके गांव में एक सार्वजनिक पोखरी है। लेकिन उस पर दबंग किस्म के जयशंकर यादव अपने सहयोगियों के साथ अवैध कब्जा करने के साथ ही प्रधान की मिलीभगत से उसे नवीन परती की जमीन साबित करने के लिए उस पर मिट्टी गिरवाकर उसे पूर्ण रूप से पाटने का काम कर रहे हैं। बताया कि पूर्व में पोखरी की नापी कानूनगो व लेखपाल ने मौके पर जाकर की है और वहां खूंटा भी गड़वाया था। लेकिन जयशंकर यादव ने हम सभी को गालियां देते हुए उस खूंटे को उखड़वाकर फेंक दिया और कहा कि हम किसी को कुछ नहीं समझते। ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि मिट्टी डालकर पाटी जा रही उक्त सार्वजनिक पोखरी को कब्जा मुक्त करवाएं। ताकि बारिश के पानी का संरक्षण किया जा सके।