कूड़ा जलाने के चक्कर में फैल गई आग, ग्रामीणों ने बुझाकर बड़ी घटना को रोका





खानपुर। थानाक्षेत्र के भुजहुआं में शनिवार की शाम को खर पतवार जलाने के चक्कर में लगाई गई आग ने तेज हवाओं के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि ग्रामीणों ने समय पर आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना होने से रोक ली। गांव के विपिन सिंह के घर के पास जमा कचरे को शनिवार को इकट्ठा कर जला दिया गया। इस बीच तेज हवाओं के चलते आग फैल गई और बांस के बगीचे को चपेट में ले लिया। आग का विकराल रूप देख शोर मचाते हुए इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पानी फेंककर किसी तरह से आग पर काबू पाया। अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईस्कूल में सैदपुर के दो बच्चों ने 93 प्रतिशत लाकर रोशन किया परिजनों का नाम
राहगीर की जलती बीड़ी से भैंस समेत 3 मड़ईयां राख, बाल बाल बचा पेट्रोल पंप >>