ब्लैक ट्यूजडे : दो घटनाओं से थर्राया नंदगंज, साइकिल सवार को रौंद कर गड्ढे में पलटी कार, 3 की मौत





नंदगंज। नंदगंज के लिए मंगलवार का दिन काला दिन रहा। दो बड़ी घटनाओं के चलते न सिर्फ पूरा जनपद दहल गया बल्कि घटनाओं में कई दर्जन घायल होने के साथ ही 5 की मौत भी हो गई। दूसरा हादसा नंदगंज थानाक्षेत्र के बनगांवा मोड़ के पास मंगलवार की शाम को हुआ। जिसमें एक्सयूवी कार ने साइकिल सवार को रौंद दिया और खुद जाकर गड्ढे में पलट गई। जिससे साइकिल सवार के साथ ही कार में मौजूद दो लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। काफी मशक्कत के बाद कार सवार मृतकों की शिनाख्त हो पाई। मंगलवार की शाम को एक्सयूवी कार ने बनगांवा मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और उधर से साइकिल से गुजर रहे धरवां निवासी पवन बिंद 15 को रौंद दिया। जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर वहीं गड्ढे में पलट गई। जिससे उसमें सवार हेतिमपुर निवासी अभिषेक कुमार 25 प प्रभुनाथ कुमार 26 की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और घायलों को उपचार के लिए भेजा। कुछ ही देर के लिए होश में आए घायलों ने अपना नाम कृष्ण कुमार व शनि कुमार निवासी लंगड़पुर महाराजपुर बताया और पुनः बेहोश हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 2 घंटों तक सड़क जाम रखा जिसके चलते वाहनों का आवागमन चोचकपुर मार्ग से डायवर्ट करके कराया जा रहा था। वहीं बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खड़े ट्रैक्टर में कार टकराने से 4 घायल, दाह संस्कार कर जा रहे थे घर
संदिग्ध स्थिति में फांसी लगाकर मरी गर्भवती, मायके पक्ष ने पति समेत सभी ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप >>