अब बर्दाश्त नहीं करेंगे पत्रकारों का शोषण, पाबंद सूची से बाहर किए गए अमित सहाय, पत्रकारों में हर्ष





बहरियाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति भंग की आशंका में पाबंद किये गये जिले के वरिष्ठ पत्रकार अमित सहाय का नाम आखिरकार बहरियाबाद पुलिस ने पाबंद सूची से बाहर कर दिया। इस प्रकरण की जानकारी होते ही पूरे जिले के पत्रकारों के चौतरफा दबाव के बाद हुई इस सकारात्मक कार्यवाही की जानकारी मिलते ही पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए श्री सहाय को बधाई दी। वहीं बुधवार को थाने पहुंचे अमित सहाय से थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें बहरियाबाद थाने पर तैनाती लिए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। जानकारी न होने के कारण ऐसा हो गया। इसके लिए उन्होंने अपने मातहत पुलिसकर्मी को फटकार भी लगाई। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक के लिखित आदेश के बावजूद पत्रकारों को शांति भंग की आशंका में पाबंद करने के बाद जिले के पत्रकारों में आक्रोश था। इस मामले में पत्रकार प्रेस परिषद के पूर्वांचल उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, प्रचार-प्रसार सचिव बिंदेश्वरी सिंह, जिलाध्यक्ष कृपा कृष्ण, महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव, ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पाण्डेय समेत पत्रकार नेसार अहमद फ़ैज, देवेन्द्र जायसवाल, कमल किशोर, आकाश बरनवाल, आशुतोष प्रकाश, अभय कुमार सिंह, आशुतोष पाण्डेय, सचिन श्रीवास्तव आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के स्तम्भ के साथ ही आईने होते हैं। अगर प्रशासन हमें फर्जी ढंग से प्रताड़ित करने की कोशिश करेगा तो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बताशे संग पानी पिलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे समाजसेवी पिंटू यादव
इस कदर नागवार गुजरी परिजनों की डांट कि इंटर की छात्रा ने कर दिया ऐसा दुस्साहस >>