मनोज सिन्हा की हर गतिविधि को प्रचारित करेगी आईटी सेल, टोली बनाकर रोज घर घर जाएंगे कार्यकर्ता





सैदपुर। भाजपा आईटी विभाग की बैठक मंगलवार को विधानसभा प्रभारी गणपत वर्मा के आवास पर हुई। इस दौरान भाजपा ग़ाज़ीपुर के लोकसभा चुनाव संचालन समिति व सोशल मीडिया प्रमुख अनूप जायसवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचारित करने की जरूरत है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत व आर्थिक मजबूत देश बना है। मोदी जी के नेतृत्व में गाज़ीपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने ग़ाज़ीपुर में अनगिनत विकास कार्य कराए है जिन्हें उंगलियों पर नहीं गिना जा सकता। कहा कि केंद्रीय मंत्री लोस चुनाव के लिए रोजाना 10 से 12 जनसंववाद कार्यक्रम करके सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। कहा कि ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें एक बार फिर से ग़ाज़ीपुर के विकास के लिए मौका दें। कहा कि आईटी टीम उनकी हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर अपडेट करेगी। कहा रोजाना सुबह टोली बनाकर घर घर जाकर कार्यकर्ता जागरूक करेंगे। इस मौके पर सुधीर पाटिल, सूर्यांश जायसवाल शालू, रमजान अहमद, अंकित वर्मा, मनीष कुमार, मोहित बरनवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, पवन गोड़, आदित्य मोदनवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा कार्यालय पर मनी बाबा साहेब की जयंती
योगी जी! आपकी पुलिस की पत्रकारों से ऐसी भी क्या रंजिश, शांतिभंग की आशंका में शताब्दी न्यूज़ के पत्रकार को किया पाबंद, आक्रोश में संगठन >>