....जब सड़क पर फूट पड़ी डीजल की धारा, लूटने के लिए मची लोगों में होड़





सैदपुर। वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहे डीजल से भरे टैंकर में नगर के रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे टेलर गाड़ी के धक्के से टैंकर में लिकेज होने से डीजल बाहर गिरने लगा। डीजल बाहर गिरता देख आसपास के लोग विभिन्न प्रकार के बर्तन लेकर डीजल भरने लगे। करीब आधा घंटे बाद कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी पहुंचे और लोगों को हटाकर टैंकर को रोड से हटवाकर संजय वन पार्क के पास ले जाकर लगवा दिया। टैंकर चालक व खलासी द्वारा किसी तरह लिकेज को ठीक किया गया। तीसरे पहर ढ़ाई बजे तक टैंकर वहीं खड़ा था। मुगलसराय से भारत पेट्रोलियम के टैंकर में डीजल भरने के बाद टैंकर गाजीपुर की तरफ जा रहा था। रेलवे क्रासिंग के पास टेलर से धक्का लगने से ऊपरी हिस्से से लिकेज होकर डीजल फौव्वारे की तरह फेंकने लगा। यह देख आसपास ठेला लगवाने वाले डिब्बा, गैलेन, मग जो बर्तन मिला उसे लेकर उसमें डीजल भरने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। टैंकर का डीजल सड़क पर गिरने के चलते फिसलन की स्थिति बन गई। इससे बार-बार बाइकसवार गिर रहे थे। चालक ने बताया कि वह टैंकर लेकर गाजीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। टेलर के धक्के से टैंकर में लीकेज होकर डीजल गिरने लगा। कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया कि टैंकर के लीकेज को ठीक करवाकर संजय वन पार्क के पास खड़ा करवाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इयरफोन लगाकर गाना सुनने के शौक ने नाहक ले ली युवक की जान
भाजपा कार्यालय पर मनी बाबा साहेब की जयंती >>