जखनियां : पोखरे पर छठ पूजा करने गए युवक की डूबकर मौत, 1 माह की दुधमुंहीं संतान को छोड़ गया मृतक





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के हुसेनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे छठ पूजा करने के दौरान पोखरे में डूबने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई और छठ के मधुर गीतों की जगह परिजनों के करूण क्रंदन से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 25 वर्षीय संतोष वनवासी पुत्र रामसूरत बनवासी की भाभी सीमा देवी छठ का व्रत करती हैं। वो उनके साथ गांव के हनुमान मंदिर के बगल में स्थित पोखरे पर महापर्व छठ में शामिल होने गया था। परिजनों का कहना है कि वो फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि डूबते वक्त उसका हाथ दिखा तो लोग शोर मचाते हुए पोखरे में कूदे और उसे बाहर निकालकर फौरन सीएचसी ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर सीओ बलराम, कोतवाल तारावती आदि पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटे मृतक संतोष की अभी पिछले साल ही शादी हुई थी और उसे एक माह की दुधमुंहीं बच्ची है। छठ के ही दिन युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी रोशनी वनवासी तो रोते-रोते अचेत हो जा रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद गंगा में नहा रहे दो किशोर की डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम, परिजनों का बुरा हाल
गाजीपुर : 10 नवंबर को लंका मैदान में मनेगा ब्राह्मण जनसेवा मंच का स्थापना दिवस >>