दुकानदार को तमंचा दिखाकर लुटेरों ने नकदी समेत मोबाइल लूटे





खानपुर। थानाक्षेत्र के करमपुर मोड़ के पास रविवार की रात में बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा दिखाकर दुकानदार से मोबाइल समेत बिक्री के करीब 3 हजार रूपए छीन लिए और फरार हो गए। घटना से आतंकित पीड़ित थाने न जाकर घर चला गया। सुबह लोगों के समझाने पर उसने थाने में तहरीर दी। गोठौली निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मी रामजन्म के पुत्र नंदलाल करमपुर मोड़ पर जनरल स्टोर आदि की दुकान करते हैं। रोज की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर साइकिल से वो घर जा रहे थे। अभी वो अपने घर से कुछ ही दूर थे कि तभी एक बाइक से आए 3 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोका और उसके पास मौजूद 3 दिनों की बिक्री के करीब 4 हजार रूपयों व करीब 10 हजार कीमत का उसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बड़े आराम से वो फरार हो गए। घटना से आतंकित नंदलाल घर आकर 100 नंबर पर फोन करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं लगा। अगले दिन लोगों के समझाने पर उन्होंने थाने पर जाकर 3 लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। गौरतलब है कि वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर सिधौना से पोखरामोड़ तक का सुनसान इलाका अपराधियों के लिए बेहद मुफीद है और इस मार्ग पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 45 घंटों बाद उतराया गंगा में डूबे युवक का शव, पंचनामा कर परिजनों को सौंपा
अवैध तमंचे संग घटना को अंजाम देने जा रहा बदमाश धराया >>