भीमापार : जेई ने चलाया औचक अभियान, 40 बड़े बकाएदारों के कटे कनेक्शन, 2 लाख रूपए बकाए की हुई वसूली





भीमापार। विद्युत विभाग की टीम ने भीमापार और मिर्जापुर उपकेंद्र से सम्बन्धित गाँवों में अवर अभियंता इन्दल राम के नेतृत्व में औचक विद्युत चेकिंग व राजस्व वसूली अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बिल न जमा करने पर कुल 40 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। वहीं 35 अन्य बड़े बकायेदारों से करीब 2 लाख रुपये के बकाए की वसूली की गई। जेई ने बताया कि जिनके बिल बकाया हैं, वो तत्काल जमा कर दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी दिया कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, यदि उन्होंने बिना बकाया जमा किए तार जोड़ा तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में लाइनमैन तारकेश्वर, गोविन्द, चमचम, श्यामसुंदर प्रजापति, अन्नू राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में संस्कृत की शोधार्थी ने ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण’ पर पेश किया समीक्षात्मक रिसर्च, जांच समिति ने की सराहना
भांवरकोल : श्रीमद् भागवत कथा के छठें दिन हुआ श्रीकृष्ण-राधा रासलीला का वर्णन, रासलीला को बताया निश्छल व अटूट प्रेम का प्रमाण >>