सैदपुर : जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद सुनने पहुंचे डीएम-एसपी, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा सहित विभागों के मुखिया पहुंचे। वहां मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य भी मौजूद रहे। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर महज 7 का ही निस्तारण किया जा सका। शेष के लिए टीमें गठित कर मौके पर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए शेष मामलों का निस्तारण कराएं। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को आगामी दिवसों में शत-प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार होती रहती है। इसमें लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर सीएमओ सुनील पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड, तहसीलदर देवेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत पाण्डेय, कोतवाल योगेंद्र सिंह आदि रहे।
इसी क्रम में जखनियां तहसील में समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जहां आए कुल 59 में से मौके पर सिर्फ 7 का ही निस्तारण किया जा सका। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। इस मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी बलराम, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, बीडीओ संजय गुप्ता, एसडीओ इमाउदुद्दीन, कोतवाल तारावती आदि रहे।