जखनियां : रिश्वत के मामलों में लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम व विजिलेंस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाने को लेखपाल संघ ने दिया पत्रक





जखनियां। स्थानीय तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लेखपालों ने पत्रक सौंपकर एंटी करप्शन व विजिलेंस टीम द्वारा लेखपालों पर की जा रही घूसखोरी में पकड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की और इसे फर्जी बताया। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को संबोधित पत्रक सौंपा। कहा कि लेखपालों को घूसखोरी के झूठे आरोप में फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन द्वारा साजिश करते हुए कार्यवाही की जा रही है। कहा कि इसे रोका जाना आवश्यक है। कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का कर्मचारी होता है और उसका संबंध सीधे जनता के साथ रहता है। लेकिन इस समय एंटी करप्शन द्वारा वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बिना शिकायतकर्ता को उकसाकर कर प्रार्थनापत्र लिखवाकर लेखपालों को फंसाया जा रहा है। कहा कि शिकायतकर्ता जबरन लेखपाल की जेब व हाथ सहित वाहन में रूपया रख देता है और टीम द्वारा उसे पकड़कर हाथ धुलवाकर साबित किया जाता है कि उसने घूस ली है। कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाना स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी प्रदेश के लिए आवश्यक है। लेकिन अपना लक्ष्य पूरा करने में एंटी करप्शन द्वारा की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर मंत्री आशुतोष पांडे, राज कपूर, अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह, रमाशंकर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांगों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष व नायब तहसीलदार के बीच हुई तीखी बहस, एसडीएम ने फरियाद सुन दिया निर्देश
देवकली : गाजीपुर में होगा मेधा सम्मान समारोह का आयोजन, मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित >>