जखनियां : विद्या वाहिनी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, 14 स्कूल के विज्ञान शिक्षक हुए लाभान्वित
जखनियां। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और विज्ञान की गतिविधियों को स्वयं करके सीखने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और विद्या वाहिनी (हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान अध्यापकों का दो दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छावनी लाइन स्थित बीआरसी में किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव और हेमवंत कुमार ने किया। विद्या वाहिनी में कार्यरत इंचार्ज प्रज्ञा मौर्या और ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर में 14 उच्च प्राथामिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक कुंती गुप्ता, कविता तिवारी, सन्तोष कुशवाहा, भुवनेश कुमार, सरिता सिंह, संतोष कुमार दुबे, रॉबिन अज़ान, कमला यादव, हिना परवीन, गुंजन चतुर्वेदी, यशवंत वर्मा, घनश्याम सिंह कुशवाहा, राजीव कुमार व राम आशीष यादव सम्मिलित हुए हैं। ये विज्ञान के नियमों एवं सिद्वान्तों को स्वयं करके सीखेंगे तथा विद्यालय में बच्चों को स्वयं करके सीखने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। कहा कि करके सीखना एक ऐसा तरीका है जिसमें लोग अपने अनुभवों से सीखते हैं। इसमें लोग अपने कार्यों से सीधे अनुभव हासिल करते हैं और उनसे सीखते हैं। यह एक शैक्षणिक दृष्टिकोण है, जिसमें शिक्षक, छात्रों को सीखने के अनुभवों में ज़्यादा से ज़्यादा शामिल करना चाहते हैं। इसमें छात्र जीवन की परिस्थितियों में अपनी गलतियों और सफलताओं से सीखते हैं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर राम इकबाल, सौरभ कुमार सिंह व अरविन्द कुमार ने कोशिका और माइक्रोस्कोप के विषय को रोचक गतिविधियों व प्रायोगिक माध्यम के साथ ही विज्ञान विषय से सम्बंधित लो कॉस्ट साइंस मॉडल्स जिसमें कंकाल तंत्र, दिशा सूचक, गणित के मॉडल्स और रोबोटिक हैंड मॉडल बनाने के बाबत प्रशिक्षण दिया।