चूल्हे से निकली चिंगारी ने दो परिवारों को कर दिया बेघर, 3 रिहायशी झोपड़ियों संग हजारों का सामान राख





मरदह। थाना क्षेत्र के डोडसर गांव में शुक्रवार की देररात चूल्हे से निकली चिंगारी ने 3 झोपड़ियों को लील लिया जिससे उसमें रखे हजारों के गृहस्थी के सामान राख हो गए। किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। डोडसर निवासी दीनानाथ राम की रिहायशी झोपड़ी में शुक्रवार की रात महिलाओं ने खाना बनाया। खाना खाकर सभी सो रहे थे इस बीच देररात करीब 12 बजे चूल्हे में मौजूद आग की चिंगारी उड़कर मड़ई में लग गई। जिससे मड़ई ने आग पकड़ ली। गर्मी महसूस कर जब उनकी आंख खुली तो वो सभी को उठाकर शोर मचाते हुए बाहर भागे। इसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया लेकिन तब तक तेज हो चुकी आग ने बगल के महादेव राम की दो अन्य झोपड़ियों को जद में ले लिया। जिससे उनकी भी झोपड़ियां राख हो गईं। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं घटना में दीनानाथ की मड़ई में रखा चावल, गेहूं, चारपाई, बिस्तर सहित गृहस्थी के अन्य सामान व करीब 10 हजार रूपए नकदी जलकर राख हो गए। वहीं महादेव राम का जानवरों का चारा समेत हजारों के सामान राख हो गए। अगले दिन पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल चितरंजन चौहान ने नुकसान का जायजा लिया और तहसील मुख्यालय पर भेजा। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबली सिंह, ग्राम विकास अधिकारी छविनाथ भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेंधमारी कर हजारों का मोबाइल गायब करने वाले चोरों को पुलिस ने दबोचा, सामान बरामद
साइकिल सवार छात्रा को बचाने में लबे रोड पलटी बोलेरो, मच गई चीख पुकार, 2 मासूम समेत 5 घायल >>