सैदपुर : वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने एलआईसी के नए शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ, योजनाओं की दी जानकारी
सैदपुर। नगर के सादात रोड पर भारतीय जीवन बीमा निगम की नई वातानुकूलित शाखा का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सैदपुर शाखा व जखनियां सेटेलाइट शाखा की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि यह शाखा 34 वर्षों में मंडल के अन्य शाखाओं की तुलना में अपनी ऊंचाइयों पर पहुंचकर कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। कहा कि शाखा के विकास वाहिनी व मुख्य बीमा सलाहकारां, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सभी सहयोगी कर्मचारियों के सहयोग से यह शाखा अपने नए वातानुकूलित भवन में अब कार्य करने जा रही है। उन्होंने सभी के साथ अलग-अलग बैठक कर निगम की नीति, नियमों व आईआरडीए द्वारा किए गए बदलावों की जानकारी दी। कहा कि इस शाखा ने कार्यों के बदौलत अपनी पहचान मंडल में ही नहीं बल्कि उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर में भी बनाई है। सीएलएआई कर्मियों को भी निगम के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में अभिकर्ता अपने प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी रखें। आज का निवेशक भी अच्छी योजनाओं में ही निवेश करना चाह रहा है, जिसमें उसे अच्छा रिटर्न मिले। बताया कि एलआईसी संस्था भारत ही नहीं, बल्कि एशिया महाद्वीप की उच्च स्तरीय आर्थिक संस्था बन गई है। जिसमें हमारे सभी साथियों का सहयोग है। इसके पश्चात शाखा प्रबंधक चंचल कुमार ने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया। इस मौके पर जखनियां के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक बृजेश पांडे, प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर राय, रोहित गुप्ता, देवधारी राम, आनंद कुमार, मुख्य बीमा सलाहकार, राकेश वर्मा, रामदुलार यादव, सुभाष चंद्र, मुन्नू, भरत सिंह, सतीश चंद्र आदि रहे।