गाजीपुर : लंबे समय से चल रहे दंपत्तियों के विवाद में पुलिस ने कराई मध्यस्थता, गिले शिकवे भूलकर एक हुए दो दंपत्ति
गाजीपुर। नगर के परिवार परामर्श केंद्र कार्यालय में दंपत्तियों के विवाद का निस्तारण किया गया। इस दौरान जिले भर से आए कुल 7 मामलों को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा ने सुना। जिसमें काफी समय से चल रहे 2 मामलों में दोनों पक्षों के बीच वार्ता की और दोनों को एक साथ बिठाकर उनके बीच वार्ता कराई। आखिरकार एक साथ बैठकर बातचीत करने के बाद दोनों मामलों में दंपत्तियों के बीच की कड़वाहट धुल गई और वो गिले शिकवे भूलकर एक होने को तैयार हो गए और एक साथ चले गए। वहीं 4 मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित होने के चलते अगली तारीख तय की गई। वहीं 1 मामले में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए मामला बंद कर दिया गया। टीम में हेकां सुनीता गिरी, आरक्षी रागिनी चौबे, संध्या, रोली सिंह, शिवशंकर यादव व होमगार्ड उर्मिला गिरी रहे।