सैदपुर : भारी बारिश के बीच 4 घंटे की मशक्कत के बाद जेई व बिजलीकर्मियों ने बदला केबल बॉक्स, लोग कर रहे सराहना
सैदपुर। बिजली विभाग के कर्मियों ने सैदपुर में अपनी कार्यशैली के चलते अपनी छवि को चमकाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। नगर के राजपति फीलिंग स्टेशन के सामने गुरूवार को केबल बॉक्स जल गया था। जिसके चलते दिन में ही से बिजली गायब हो गई थी। इसके बाद फॉल्ट ढूंढते हुए लाइनमैनों के साथ अवर अभियंता पत्तू यादव मौके पर पहुंचे तो फॉल्ट का पता चला। लेकिन शाम से ही लगातार हो रही बारिश में लाइनमैन मरम्मत कार्य से हिचक रहे थे। जिसके बाद जेई ने लाइनमैनों का साहस बंधाया और टावर के टेक्नीशियन संतोष सिंह से कहकर छांव के लिए कुछ मंगाया। वो गत्ते का बड़ा टुकड़ा लेकर मौके पर पहुंचे तो सभी ने चारों तरफ से पकड़कर मरम्मत कर रहे लाइनमैनों व जेई को गत्ते से ढंका और मरम्मत कार्य शुरू हुआ। इसके बाद पानी में ही करीब 4 घंटे तक मशक्कत करने के बाद केबल बॉक्स को बदला गया, तब जाकर देररात करीब साढ़े 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं बारिश के बावजूद अवर अभियंता व बिजलीकर्मियों द्वारा किए गए मरम्मत कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इसी तरह से हमेशा कार्य करें तो विभाग की छवि सभी की नजर में बेहद शानदार बन जाएगी।