मरदह : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक संचालकों से नहीं हुई थी लाखों की लूट, छेड़खानी के मामले में पहुंचने पर हुई थी मारपीट





मरदह। थानाक्षेत्र के सिंगेरा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास गुरूवार को दिनदहाड़े लूट का आरोप पूरी तरह से फर्जी निकला और पूरा मामला आपसी मारपीट का निकला। पुलिस ने मामले की जांच में ये खुलासा किया है। बता दें कि गुरूवार को ट्रक संचालक दो सगे भाई सेवठां निवासी सत्येंद्र सिंह व शशिकांत सिंह ने खून से लहूलुहान हाल में आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन व डेढ़ लाख रूपए छीन लिए गए हैं। इस मामले में उन्होंने 5 नामजद के खिलाफ तहरीर दी थी। मामले में जैसे ही पीड़ितों ने नामजद तहरीर दी, पुलिस के कान खड़े हो गए और उसने बारीकी से छानबीन की। जिसके पता चला कि एक इंटर कालेज के छात्रों के बीच छात्राओं से छेड़खानी के मामले में विवाद हुआ था। उसी में ये दोनों आरोपियों की पैरवी करने पहुंचे थे। घायलों द्वारा थाने में जब 5 के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई तो दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और तहरीर देकर बताया कि गांव की छात्राएं कॉलेज जाती हैं तो वहीं के 3 छात्र उन्हें छेड़ते हैं। जिस पर हम उनसे पूछने गए थे। इस बीच वहां उनकी पैरवी करने के लिए सत्येंद्र व शशिकांत पहुंचे और मारपीट करने लगे। जिसमें मारपीट शुरू हो गई। बहरहाल, पुलिस ने मामले से लूट का एंगल हटाते हुए मारपीट के एंगल से जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृता बरामद
मरदह : जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को पीटकर किया लहूलुहान, गंभीर हाल में रेफर >>