सैदपुर : गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के मामले में अब स्वास्थ्य विभाग ने भी दर्ज कराया मुकदमा, संचालक व चिकित्सकों के खिलाफ नामजद तहरीर





सैदपुर। गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के बाद नगर के कोल्ड स्टोरेज के सामने स्थित यश अस्पताल के खिलाफ अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कोतवाली में तहरीर दे दी है। बता दें कि बुधवार को गर्भवती व उसके अजन्मे बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हाईवे पर जमकर हंगामा करते हुए घंटों तक चक्का जाम किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ, एसीएमओ व नोडल, एसडीएम, कोतवाल आदि ने स्थिति संभालने व समझाने का प्रयास किया था। लेकिन परिजन नहीं माने। जिसके बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया था। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ बुधवार को ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद गुरूवार को नामजद तहरीर दी गई। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने अस्पताल के 2 चिकित्सकों सहित संचालक के खिलाफ भी तहरीर दी। कहा कि मौके पर कोई भी नहीं मिला था, न ही मौके पर मृतका अनीता के इलाज आदि से संबंधित कोई फाइल मिली थी। कहा कि अस्पताल के एनेस्थेटिक के बारे में भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। तहरीर में कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अप्रशिक्षित चिकित्सक व बिना डिग्री वाले कर्मियों के सहयोग से अस्पताल चलाया जा रहा है। इसके अलावा अधीक्षक ने मौके पर मिली अन्य कई तरह की अनियमितता का तहरीर में जिक्र किया है। अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस मामले में तहरीर दे दी गई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : दो जातियों की पुरानी अदावत में दर्जनों की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक किया घायल, दिनदहाड़े 3 राउंड फॉयरिंग से हड़कंप
सैदपुर : जीबी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों की जागरूकता के लिए हुआ नाटक, शिक्षिका की आंखों से खून निकलता देख बच्चों ने मोबाइल से किया तौबा >>