भांवरकोल : दो जातियों की पुरानी अदावत में दर्जनों की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक किया घायल, दिनदहाड़े 3 राउंड फॉयरिंग से हड़कंप





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के बसैनियां में पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक पर दिनदहाड़े व भीड़ से भरे बाजार में 3 राउंड फायरिंग की। लेकिन संचालक बाल-बाल बच गया फायरिंग के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई और पूछताछ की। बाद में एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। गांव में दो जाति के दबंगों के बीच काफी समय से अदावत चल रही है। पूर्व में भी दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हो चुके हैं और मामला थाने तक भी जा चुका है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आज तक ये दुश्मनी चल रही रही है। इस बीच गांव निवासी शुभम सिंह चट्टी पर जनसेवा केंद्र चलाता है। वो गुरूवार की शाम को अपने केंद्र पर बैठा था। तभी दो चार पहिया व कुछ बाइकों से मनबढ़ किस्म के बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद दुकान सहित उसकी बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और शुभम को लक्ष्य करके 3 राउंड फायर किया लेकिन उसने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली। इधर फायरिंग की आवाज सुनते ही वहां की दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। वहीं फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश उसे धमकाते हुए लट्ठूडीह की तरफ फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और मुआयना किया। बाद में मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी भी पहुंचे और दुकानदारों व पीड़ित से पूछताछ की। जिसके बाद मामला पुरानी रंजिश का सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : हौसलाबुलंद चोरों ने पुलिस को दी बड़ी चुनौती, एसपी द्वारा उद्घाटित पिंक बूथ का ताला तोड़कर चोरी
सैदपुर : गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के मामले में अब स्वास्थ्य विभाग ने भी दर्ज कराया मुकदमा, संचालक व चिकित्सकों के खिलाफ नामजद तहरीर >>