सैदपुर : गो-गोबर से उत्पाद बनाकर ग्रामीण अंचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का दिया गया प्रशिक्षण, नागपुर से आए प्रशिक्षक





सैदपुर। क्षेत्र के डहन गांव में शिवादि फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान में गौ-उत्पाद व व्यवसाय प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिवादि महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान इस दौरान स्वानंद गौ-विज्ञान अनुसंधान केंद्र नागपुर के जितेंद्र भाकने ने कार्यशाला में महिलाओं को गोबर से विभिन्न उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया। जिसमें दीपक, धूपबत्ती, संबरानी कप, मूर्तियां, वाल हैंगिंग उत्पाद आदि शामिल रहे। प्रमुख व्यवसायी प्रदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल की महिलाओं को स्वालंबी बनने के लिए खुद ही आगे आना चाहिए। ताकि वो समाज को विकसित होने में अपना योगदान दे सकें। कंपनी के सीईओ आरपी सिंह ने कार्यशाला में आए करीब 40 प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए कहा कि संघे शक्ति एक ऐसा साधन है, जिससे हम गुणवत्तायुक्त उत्पादों को मिलकर बना सकते हैं और बिचौलियों से मुक्त हो सकते हैं। इसके चलते लाभ में वृद्धि होगी। इसके पश्चात सभी को गो-सेवा करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प दिलाया गया। आयोजक अजय प्रताप सिंह ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद गाजीपुर में भराई और अन्नप्राशन कराकर शुरू किया गया 7वां राष्ट्रीय पोषण माह
सैदपुर : ब्लॉक प्रमुख की मां के निधन पर शोक जताने पहुंचे लोकसभा सांसद, सत्र चलने से नहीं आ सके थे सांसद >>