बहरियाबाद क्षेत्र में सर्राफा की दुकान से बदमाश दिनदहाड़े एक लाख रूपए के सोने के लॉकेट लेकर फरार, मौके पर जाकर सीओ ने की पूछताछ





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित सर्राफा की दुकान पर उचक्कों ने दिनदहाड़े एक लाख रूपए के सोने के लॉकेट पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित हलकान हो गया। इधर सूचना पाकर नवागत सीओ अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर दुकानदार से पूछताछ की। हुआ ये कि रायपुर बाजार आनंद सेठ की आर्यन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम को दुकान पर आनंद की जगह उनका बेटा आर्यन बैठा था। उसी समय संभवतः पहले से ही रेकी कर चुका एक बदमाश पहुंचा और उसने आर्यन से कहा कि वो उसे एक सोने का लॉकेट व बच्चे को पहनाने वाला चांदी का जंतर दिखाए। इसके बाद उसने कुछ सामान लिया और उसका भुगतान कर दिया। आर्यन ने बताया कि पहले पहुंचने वाले बदमाश ने हेलमेट लगाया था। उसने जब सामान खरीद लिया तो उसी समय एक और व्यक्ति पहुंचा। इसके बाद सामान खरीदने वाले बदमाश ने करीब एक लाख कीमत का सोने का कुछ सामान उठाया और जब तक आर्यन को झटका देखकर दूसरे बदमाश के साथ बाइक से बहरियाबाद की तरफ फरार हो गया। ये देख आर्यन सकपका गया और फिर उसने शोर मचाया। जिसके बाद लोग जुट गए। घटना की सूचना के बाद पिकेट पर मौजूद पुलिस के साथ ही बहरियाबाद पुलिस व बाद में सीओ अनिल कुमार भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए आर्यन व उसके पिता से पूछताछ की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। कहा कि छानबीन की जा रही है, जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कलेक्ट्रेट में लगे ऋण मेले में राज्यसभा सांसद ने वितरित किया 163.94 करोड़ रूपए का ऋण
सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ने फिर बढ़ाया जिले का नाम, यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता रजत पदक >>