हिप हिप हुर्रे! शिक्षामित्रों ने खुशी मनाकर दिया कोर्ट को धन्यवाद, हाईकोर्ट ने सुपर टेट के कटऑफ को किया 40-45





सैदपुर। नगर स्थित संजय वन में शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें जिला महामंत्री विवेक सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को सुपर टीईटी के कटऑफ को लेकर पक्ष में दिए गए निर्णय पर कहा कि आज हाईकोर्ट ने सैकड़ों शिक्षामित्रों को बर्बाद होने से बचा लिया। बताया कि परीक्षा का परिणाम आने के बाद आयोग ने कटऑफ को बेहद हाई कर दिया था। जिसके कारण अधिकांश शिक्षामित्र रेस से ही बाहर हो गए थे। ऐसे हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहे मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को उस हाई कटऑफ को 40 से 45 करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि आज से 3 माह के अंदर शिक्षक की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनका समायोजन कर दिया जाए। वहीं विमला यादव ने फोन पर बताया कि इतनी लंबी प्रक्रिया के बावजूद हम शिक्षामित्रों ने हिम्मत नहीं हारी। कहा कि हम शिक्षामित्रों ने इस उम्र में भी जिस कठिन मेहनत से दिनरात पढ़ाई की उस मेहनत का कोर्ट ने भी सम्मान किया और नतीजा आज हमारे पक्ष में है। इस मौके पर रूचि, मंजू, प्रेमा, प्रीति, विभा, संजय, अचल, सुनील, दिनेश आदि मौजूद थे। अध्यक्ष प्रवीण सिंह व संचालन विमल सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर से टूटकर खड़ी फसल पर गिरा जर्जर हाईटेंशन तार, विभाग को सूचना देकर बचाया नुकसान
सैदपुर : उद्योग व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे रेलराज्य मंत्री >>