फिर से टूटकर खड़ी फसल पर गिरा जर्जर हाईटेंशन तार, विभाग को सूचना देकर बचाया नुकसान





खानपुर। थानाक्षेत्र के सौना फीडर से हरिहरपुर जाने वाली हाईटेंशन तार बुधवार की रात में टूटकर नीचे गेहूं के खेत में गिर गई। संयोग अच्छा था कि तत्काल विभाग को फोनकर आपूर्ति ठप करा दी गई वरना नुकसान ज्यादा हो सकता था। मौधा के हरिहपुर में 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार जर्जर होने के कारण बुधवार की रात पिघलकर नीचे मौजूद गेहूं व अरहर की खेत में गिर गया। फसलों का कुछ हिस्सा जल भी गया। ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को अपने तारों को दुरूस्त कराने चाहिए। गर्मी का मौसम आ गया और अब ये तारों के टूटने का सिलसिला पूरी गर्मी तक चलेगा और नुकसान मेहनत से फसल उगाने वाले किसानों को फसलों के जल जाने के रूप में उठाना पड़ता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर प्रीमियर लीग : मुहम्मदाबाद को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा प्रयागराज
हिप हिप हुर्रे! शिक्षामित्रों ने खुशी मनाकर दिया कोर्ट को धन्यवाद, हाईकोर्ट ने सुपर टेट के कटऑफ को किया 40-45 >>