गाजीपुर : कार्नवालिस पार्क में मकबरे पर मौजूद आपत्तिजनक चित्रों को हटवाने की भाजपा नेता ने लिखा पत्र, प्रभारी मंत्री को भी दी जानकारी





गाजीपुर। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल गुरूवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा युवा नेता तथा पूर्व में हंडिया विधानसभा के विस्तारक रह चुके नीतीश दूबे ने प्रभारी मंत्री को कार्नवालिस पार्क पर उसके मकबरे पर दर्शाए गए चित्रों के बाबत बताया। आपत्ति जताते हुए कहा कि मकबरे पर काफी आपत्तिजनक चित्र हैं। बताया कि उन चित्रों को सरकारी दस्तावेजों तथा पुरातत्व विभाग के अभिलेखों से बाहर करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। पत्र लिखते हुए नीतीश दूबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ पूरा देश अमृत महोत्सव काल में गुलामी की मानसिकता को मिटाने की बात कर रहा है। ऐसे में मकबरे पर बने अंग्रेज कार्नवालिस के चित्र के एक तरफ सिर झुकाए हिन्दू प्रतीक तथा दूसरी तरफ सर झुकाए अल्पसंख्यक वर्ग के अनुयायी हैं। कहा कि ये चित्र सिर्फ देश की परतंत्रता को ही नहीं दर्शा रहा, बल्कि हमारी उपेक्षा और आत्म सम्मान को आज भी चुनौती दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : पूर्व विधायक व सपा नेताओं ने चलाया पौधरोपण अभियान, रोपे पौधे
नंदगंज : शादी में तमंचे पर डिस्को करने वाला बदमाश चिलार स्थित घर से गिरफ्तार, तमंचा बरामद >>