अब गाजीपुर के पत्रकारों की स्थिति सुधारेंगे केके, पत्रकार प्रेस परिषद ने बनाया जिलाध्यक्ष





गाजीपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार कृपा कृष्ण “केके“ को पत्रकार प्रेस परिषद की गाजीपुर इकाई का जिलाध्यक्ष चुना गया है। इस बाबत परिषद की प्रदेश कमेटी ने मनोनयन पत्र जारी कर श्री केके को गाजीपुर का जिलाध्यक्ष होने की जानकारी दी। परिषद का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना के बाद पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें फोनकर की बधाई दी। भरोसा जताया कि उनकी निगरानी में परिषद गाजीपुर में चरम को छुएगा। वहीं मनोनयन के बाद श्री केके ने कहा कि वो जिले के पत्रकारों की बेहतरी और संगठन की मजबूती के जल्द ही कई कार्यक्रम आयोजित कराएंगे। उन्होंने संगठन के जरिए जिले के पत्रकारों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि एमजे के साथ ही एमकॉम व एलएलबी धारक वरिष्ठ पत्रकार श्री केके पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब तक उन्होंने प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही वेब पत्रकारिता के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। वहीं उनके जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद बुधवार को कचहरी स्थित टैगोर मार्केट में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर शिव कुमार कुशवाहा, मनीष मिश्रा, राजेश खरवार, केएन शर्मा, श्रीराम राय, विपिन दुबे, इकरार, रितेश पांडेय, अंजनी तिवारी, गोविंद तिवारी, आरिफ वारसी, संजीव कुमार, संत प्रताप शर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, अवनीश राय, अभिनेन्द्र, आसिफ अंसारी, दिनेश, आरएन राय, रजत श्रीवास्तव, जेसी तिवारी, शिवजी, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतर्जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
पूर्व सांसद की शवयात्रा में उमड़ी भीड़, हर दल के नेता ने दी अंतिम विदाई >>