एक बार फिर चकसदर के प्राथमिक स्कूल में टला हादसा, स्कूल परिसर में केबिल में लगी आग के बाद बच्चों में मचा हड़कंप
बहरियाबाद। क्षेत्र के चकसदर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे बिजली के पोल से स्कूल कनेक्शन के केबिल में सोमवार को आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तत्काल उपकेंद्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति को बंद कराया गया। जिसके बाद लाइन मैन ने आकर कनेक्शन को अलग किया। संयोग अच्छा रहा कि कोई छात्र चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र के पास बिजली का खम्भा लगा है। उस पर मेन लाइन का तार लगा हुआ है। उसी तरफ दिव्यांग शौचालय व हैंडवाश के लिए नल लगाया गया है। जहां बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ माह पूर्व भी मेन लाइन का तार टूट कर परिसर में गिर गया था। प्रधानाध्यापक संजय सिंह यादव ने बताया कि विभाग की मांग पर 19 मार्च 2023 को परिसर के अंदर से बिजली का तार व खम्भा हटाने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया था और जेई से भी मिलकर हटाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि नन्हे-मुन्ने बच्चों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर परिसर में लगे खम्भे व तार तत्काल हटाएं जाएं।