मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ डिजिटल एक्स रे केंद्र, डीएम ने काटा फीता, लोगों को मिलेगी सहूलियत
गाजीपुर। क्षेत्र के गोराबाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में बने नये अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे केंद्र का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इसके पश्चात पूरे परिसर का अवलोकन किया। कहा कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलने के चलते अब मरीजों को काफी सहूलियत होगी उनकी जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा। प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्र ने बताया कि यहां पर रोजाना करीब 400 लोगों के एक्स-रे होते हैं। ऐसे में यहां एक मशीन होने के चलते काफी समस्या होती थी। अब दूसरी मशीन लग जाने से काफी सहूलियत होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज