पियरी में चकरोड निर्माण के दौरान प्रधान व साथी द्वारा दलित महिला संग धक्कामुक्की का वीडियो वायरल, नामजद तहरीर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के पियरी में ग्राम प्रधान व उनके साथी द्वारा दलित महिला संग की गई धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि प्रधान द्वारा धक्कामुक्की करने के साथ ही जातिसूचक गालियां दी गईं। जिसके बाद उसने थाने में 2 के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पियरी निवासिनी केशा देवी पत्नी मेवा ने तहरीर देकर गांव के प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा व मनोज कुशवाहा पर धक्कामुक्की करने व जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया। कहा कि प्रधान मेरी भूमिधरी की जमीन है। जिसमें प्रधान द्वारा चोरी छिपे चकरोड का निर्माण कराया जा रहा था। कहा कि जब मुझे इस बात का पता चला तो मैं वहां पहुंची और मेरी जमीन में लगे हुए खड़ंजे को निकाल दिया। ये देखकर प्रधान ने मुझे पकड़कर फेक दिया। बताया कि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसलिए प्रधान व उनके साथी ने धक्कामुक्की की और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत कोतवाली के एसआई गुलाबधर पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।