पिता अफजाल अंसारी के लिए चुनावी रणभूमि में कूदीं बेटी नुसरत, शिव मंदिर में जाकर हाथ जोड़कर की भगवान शिव की आराधना





गाजीपुर। सपा से गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार करने के साथ ही अब उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी पिता के लिए चुनावी रणभूमि में कूद गई हैं। चुनावी मैदान में कूदने के साथ ही वो पिता अफजाल अंसारी के लिए पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इस दौरान नुसरत चुनावी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के एक शिव मंदिर में पहुंच गईं और वहां हाथ जोड़कर भगवान शिव की आराधना की। शिव मंदिर में पूजन का उनका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे जहां चुनावी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ लोग पिता की राह पर बेटी की संज्ञा दे रहे हैं। बता दें कि अफजाल अंसारी भी हिंदू मंदिरों में जाने से परहेज नहीं करते हैं। हथियाराम स्थित साढ़े 7 सौ साल पुराने सिद्धपीठ में वो प्रतिवर्ष जाते हैं और बुढ़िया माता के सामने सिर झुकाकर पूजा करते हैं। ऐसे में लोगों में ये चर्चा है कि पिता की तरह बेटी को भी हिंदू मंदिरों में जाने से परहेज नहीं है। वहीं चुनावी मैदान में अफजाल की बेटी के आने के बाद एक ये भी चर्चा शुरू हो गई है कि संभवतः ये लोकसभा चुनाव अफजाल अंसारी की जगह नुसरत ही लड़े। क्योंकि आगामी दिनों में अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में हुई 4 साल की सजा पर लगी अस्थाई रोक की सुनवाई होगी और उसमें कुछ भी निर्णय आ सकता है। लेकिन उक्त निर्णय को लेकर सपा किसी तरह का रिस्क नहीं लेगी और संभव है कि अफजाल अंसारी की जगह नुसरत को प्रत्याशी घोषित कर दे। ताकि अगर नामांकन की तारीख खत्म होने के बाद भी कोर्ट इसमें निर्णय दे तो सपा की उम्मीदवारी किसी तरह से खारिज न हो सके। चर्चा है कि इसी वजह से नुसरत क्षेत्र में पिता के लिए चुनावी प्रचार में जुट गई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर: एक साथ छत पर टहल रहे दो भाई गिरे छत से नीचे, दोनों को लगी गंभीर चोट
भदहां कलां में तालाब के किनारे 7वीं शताब्दी के भव्य मंदिर के मिले अवशेष व 1600 साल प्राचीन एकमुखी शिवलिंग, पुरातत्व विभाग ने किया सर्वेक्षण >>