करंडा के कई स्कूलों में बीडीओ ने लगाया मतदाता जागरूकता चौपाल, मतदाताओं से की अपील





करंडा। लोकसभा चुनाव में हर मतदाता की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्र के कई स्कूलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आरी पहाड़पुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित बड़सरा व जमुआंव के प्राथमिक स्कूलों में खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने जागरूकता चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वोट डालना सभी वयस्कों का लोकतांत्रिक अधिकार है। कहा कि ये एक भारतीय का सबसे बड़ा अधिकार होता है, जिसके जरिए आप अपनी स्वेच्छा से देश की सरकार व लोकसभा में अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं। ऐसे में सभी लोग 1 जून को हर हाल में अधिक से अधिक संख्या में निकलें और भयमुक्त होकर मतदान करें। इस दौरान किसी के बहकावे, डराने-धमकाने या प्रलोभन में आकर मतदान न करें। अगर कोई व्यक्ति आपको डराए या लालच दे तो इसकी सूचना हमें दें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आयोग ने सी विजिल एप जारी किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस मौके पर बीईओ रविन्द्र सिंह, एडीओ आईएसबी जैनेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वय जयप्रकाश पाल व आशीष दूबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : नियमित टीकाकरण के लिए लगाई गई कार्यशाला, एएनएम से की महान कार्य में सहभागी बनने की अपील
जखनियां : ...........जब भगवान श्रीकृष्ण को शरशैय्या पर लेटे भीष्म पितामह ने कर दिया था असहज >>