लोगों में फिर से दिख रहा होली के प्रति वर्षों से खोया हुआ उमंग, सड़क से सरकारी दफ्तरों तक होली की रही धूम





सैदपुर। होली पर्व का इस वर्ष लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होली के पूर्व जिस तरह का उत्साह लोगों में करीब 10 साल पूर्व तक दिखता था, वो एक बार फिर से लोगों में देखने को मिल रहा है। सड़कों पर रंगों से रंगे हुए लोग बीते एक सप्ताह से दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुछ सालों से ये परंपरा विलुप्त सी हो गई थी। सिर्फ होली वाले दिन ही लोग रंग या अबीर खेलते दिखते थे। सड़कों के साथ ही इस बार सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों, निजी कार्यालयों में भी लोगों ने अवकाश के पूर्व एक दूसरे सहकर्मियों संग जमकर होली खेली। अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाईयां दीं। सरकारी दफ्तरों में भी लोगों ने अपने सहकर्मियों व अधिकारियों संग अबीर गुलाल से होली खेली। जबकि कुछ सालों से ये परंपरा सिर्फ हाथ मिलाने व एक टीका लगाने भर ही रह गई थी। तहसील, थाना, अस्पताल, ब्लॉक आदि कार्यालयों में सभी ने होली खेली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होली पर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिले भर में तैयार रहेंगी 79 सरकारी एंबुलेंस, मिला निर्देश
हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित जिले के कई क्षेत्रों के 50 से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता >>