चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने सभी एसडीएम व सीओ संग की समीक्षा बैठक, सभी गुंडा एक्ट वालों को नोटिस जारी करने का निर्देश





गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों के बाबत कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले के सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों व सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले भर में जिन लोगों पर गुण्डा एक्ट लगा हो, उन सभी को चिह्नित कर उनके नाम की नोटिस जारी की जाए। साथ ही जिला बदर व्यक्तियों का स्थलीय सत्यापन किया जाए। निर्देश दिया कि शस्त्र की दुकानों का स्थलीय सत्यापन किया जाए। इसके अलावा धारा 107/16 की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी जिम्मेदार लोग गांवों में बैठक कर विवादित व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अलावा बूथों का निरीक्षण कर रूट-चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में जोनवार सेक्टर के निर्धारण के बारे में उन्होंने जानकारी ली और वेब कॉस्टिंग के लिए बूथों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी ओमवीर सिंह भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिस गाजीपुर से निकलते थे सबसे ज्यादा सैनिक, उसी पर था माफिया को पनपाने का ठप्पा, सरकार ने बदल दी तस्वीर - पूर्व विधायक
न्याय मांगने पर दारोगा पर युवक को बर्बरता से पीटने का आरोप, थाने पहुंची क्षत्रिय महासभा ने की मांग, लोग आक्रोशित >>