करंडा ब्लॉक में लगा रोजगार मेला, 272 में 156 हुए चयनित





करंडा। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय में कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में कुल 156 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में देशभर से आईं एडेक्को इण्डिया प्रालि, वीएसडी टायर-ट्यूब रिपेयर सर्विस, क्वैस कारपोरेशन, जॉब सीकर्स आदि द्वारा चयन किया गया। जिसमें ट्रेनी, फील्ड ऑफिसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक, हेल्पर आदि पदों के लिए कुल 272 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कुल 156 अभ्यर्थियों का अंतिम राउंड के लिए चयन किया गया। जिसके चलते उनके चेहरे खुश से खिल उठे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुआ एथलेटिक्स मीट, विजेता खिलाड़ियों को गुजरात की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलेगा खेलने का मौका
टेंपो चालक की मौत में शामिल इनोवा को सैदपुर पुलिस ने 8 घंटों के अंदर गैर जिले से किया बरामद >>