स्वामी विवेकानंद जयंती पर पवहारी बाबा आश्रम पर आयोजन करेगा स्वदेशी जागरण मंच, जिले के सभी इंटर कॉलेजों पर होंगी प्रतियोगिताएं
गाजीपुर। आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा उद्यमिता के विकास के क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध करने के बाबत स्वदेशी जागरण मंच ने अभियान चलाया है। मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संपर्क प्रमुख बलराज ने इस बाबत पत्रकार वार्ता करते हुए आवश्यक बातें बताईं। कहा कि कहा कि आज भारत अपने 70 करोड़ से अधिक युवाओं के लिए संकल्पित है और हमारे युवा भारत के लिए एक अवसर साबित हो रहे हैं। कहा कि स्वदेशी जागरण मंच पिछले 30 से अधिक वर्षों से हर हाथ को काम और हर खेत को पानी की दिशा में सक्रिय है। कहा कि मंच ने युवाओं को युवा अनुकूल बनाने व विशेष रूप से गांव के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए पिछले 20 वर्ष से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वावलंबी भारत अभियान चला रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य रोजगार युक्त, गरीबी मुक्त व समृद्धि युक्त भारत बनाना है। मंच के प्रांतीय परिषद के सदस्य नरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संबंध गाजीपुर जिले से भी जुड़ा है। पवहारी बाबा की साधना स्थली हम सभी को उनसे जोड़ती है। जिसके चलते इस वर्ष उनकी जयंती को पवहारी बाबा के प्रेरणा स्थल पर मनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें युवा संदेश यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकारी आदि प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया जाएगा। बताया कि जिले के सभी इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में इसका आयोजन होगा। इस मौके पर सुधाकर पांडेय, विवेक चौधरी, कैलाश नाथ, ओमकार राय, अमरेंद्र सिंह, डॉ मयंक शेखर उपाध्याय, मनोज सिंह, विशाल सिंह, गोरखनाथ श्रीवास्तव, सुधीर सिंह आदि रहे।