जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण पाकर गैबीपुर ने मारी बाजी, एमडी स्कूल व वेद इंटरनेशनल स्कूल को मिला दूसरा व तीसरा स्थान
सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित बरनवाल सेवा सदन में हुई द्वितीय जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर की टीम ने 13 स्वर्ण, 9 रजत व 12 कांस्य पदक जीतकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल की टीम ने 6 स्वर्ण, 5 रजत व 9 कांस्य पदक जीतकर दूसरा व 4 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर वेद इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद तीनों टीमों को जिला क्वान की डो संघ के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा एक्टिव टीम अवार्ड एसएसडी पब्लिक स्कूल को व बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड मेजबान जीएसए सैदपुर की टीम को मिला। सनबीम स्कूल की टीम को बेस्ट पार्टिसिपेशन अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान मेजबान सैदपुर की कोच अल्का मौर्या व खुशी मोदनवाल, एके नेशनल इंटर कॉलेज व सनबीम स्कूल के कोच विशाल कुमार, वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रशिक्षक मुकेश यादव, एसएसडी पब्लिक स्कूल के कोच अभिषेक सिंह, ग्लोइंग स्टार एकेडमी व एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रशिक्षक अब्दुल मलिक खान को उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने सम्मानित किया। रेफरी बिपूज कुशवाहा, गोविंदा यादव सहित जज पैनल को जिला क्वान की डो संघ वाराणसी की सचिव रेखा कुमारी मौर्या ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।