उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल प्रशिक्षुओं को किया संबोधित, की अपील





गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा अपने दो द्विवसीय दौरे के अंतिम दिन नगर स्थित महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने मेडिकल के प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया। कहा कि शिक्षण और चिकित्सकीय कार्य में लगे लोगों को सामान्य लोग भगवान की तरह मानते हैं। वह मानवीय संवेदना वाला भाव बराबर बना रहे और अगर यह काम हम कर पाए तो यह देश और समाज की सबसे बड़ी सेवा होगी। कहा कि गाजीपुर स्वाभाविक रूप से सुविधाओं से अभावग्रस्त रहा है, लेकिन अब बहुत सी व्यवस्थाएं बदली हैं। कहा कि देश भी बदल रहा है और देश के हिसाब से गाजीपुर भी बदला है। भारतीय होने का गौरव हम सब महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले नालंदा व तक्षशिला जैसे शिक्षण संस्थान हमारे देश में मौजूद थे। हमारे यहां के बने सामान पूरे विश्व में सराहनीय थे। लेकिन गुलामी के लंबे कालखंड के कारण हमारे शिक्षण संस्थानों को षड्यंत्र के तहत नष्ट कर दिया गया। कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को खोया हुआ गौरव वापस दिलाएगा। कहा कि गाजीपुर में बहुत महान लोग रहे हैं लेकिन किन्हीं कारणों से हम पीछे रह गए। कहा कि कभी यहां तीन-तीन हवाई पट्टियां थीं, देश की सबसे पुरानी अफीम फैक्ट्री गाजीपुर में है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सभी फैकल्टी सदस्यों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कॉलेज के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बीते 3 सालों में जैसा यह मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, इस आधार पर मुझे यह भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह कालेज पूर्वांचल का सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज होगा। कहा कि जैसी नींव हम डालेंगे वैसी ही ईमारत तैयार होगी। कहा कि इस जगह को राजनीति का अड्डा ना बनाइएगा और भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो इंस्ट्रूमेंट या सामग्री मिलने में कठिनाई हो ते हमें बताइए, हम उसे एक माह में पूरा करेंगे। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, सीएमएस डॉ राजेश सिंह, शोभनाथ यादव, डॉ एके पांडेय, डॉ मृत्युंजय, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, अजीत सिंह, निमेष पांडेय आदि रहे। संचालन प्रधानाचार्य डॉ आनन्द मिश्रा व आभार डॉ नीरज पांडेय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक से बालू उतारने के दौरान लटक रहे तार से सट गया मजदूर, करंट लगने से मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर कोतवाली के 24 मुकदमे में शामिल 337 लीटर अवैध शराब को कराया गया नष्ट >>