मौनी बाबा धाम से पूरे क्षेत्र में निकाली गई राम दरबार की भव्य झांकी, 7 दिन तक होगी रामलीला व रामकथा





करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ के महंत सत्यानंद यति महाराज के नेतृत्व में हजारों लोगों के साथ श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान श्रीराम की भव्य झांकी सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ से शुरु होकर लीलापुर, मेदनीपुर, सिकंदरपुर, कुचौरा,गोशंदेपुर, बड़सरा होते हुए नागा बाबा धाम पर खत्म हुई। इस दौरान झांकी में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान बने बालकों ने लोगों का मन मोह लिया। महंत ने बताया कि रविवार से 7 दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ये झांकी पूरे क्षेत्र में निकाली गई। बताया कि रामकथा के बाद रोजाना शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा। यात्रा का स्वागत स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह ने महंत को माला पहनाकर किया। इस मौके पर अखिलेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, अजीत यादव, रामअवतार यादव, डब्लू सिंह, धन्नी चौधरी, संजीव चौधरी, विकास चौधरी, शिवानंद गोड़, टुनटुन कन्नौजिया, प्रांशु सिंह, सुजीत गोड़, सुजीत सिंह, भोला यादव, गुड्डू यादव, आकाश गिरि, अखिलेश पांडेय, राहुल सिंह, रामदुलार यादव, रामप्रताप, रितिक, अश्विनी सिंह, कमलेश यादव आि दरहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : फरार चल रहे हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो अवैध असलहों संग किया गिरफ्तार
लम्बे समय से फरार चल रहा बदमाश अवैध तमंचे संग चकमरियम गांव से गिरफ्तार >>