मुहर्रम व सावन माह को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, शस्त्र प्रदर्शन को लेकर आया बड़ा निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में आगामी मुहर्रम व सावन मेला को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के ताजिएदार प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न गांवो में निकलने वाले जुलूस की जानकारी साझा करते हुए एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने आवश्यक निर्देश दिया। कोतवाल वंदना सिंह ने विभिन्न जुलूस व ताजिए से संबंधित सूची दोहराई। इस दौरान सैदपुर समेत आसपास के कई गांवो के ताजिएदार शामिल हुए। एसडीएम ने कहा कि साफ सफाई के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है, इस बात का ध्यान रखें, जुलूस निर्धारित रास्तों से लेकर जाएं। कहा कि कमेटी के जिम्मेदार लोग युवाओं पर विशेष निगाह रखेंगे, हथियारों का प्रदर्शन किसी भी हाल में न करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, कई विधानसभाओं से बनाए गए 4 उपाध्यक्ष व 4 सचिव
बड़ी सफलता : एक दशक से भी अधिक समय से फरार चल रहा अंतर्राज्यीय गैंगस्टर सैदपुर से गिरफ्तार >>