पेड़ों की छंटाई के नाम पर लगातार हो रही अघोषित विद्युत रोस्टरिंग से जनजीवन बेहाल





नंदगंज। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पेड़ों की छंटाई के नाम पर बार-बार होने वाली अघोषित विद्युत रोस्टरिंग के कारण बिजली गुल होना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उपकेंद्र द्वारा सभी फीडरों की सप्लाई में घंटों लगने वाले कटों के कारण उपभोक्ताओं के समक्ष पीने के पानी सहित अन्य संकट बना हुआ है। नंदगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को दिन के साथ साथ रात को भी बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बिजली सप्लाई कभी आने के कुछ देर बाद तो रात को भी अक्सर गायब हो जाती है। रात को बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी मच्छरों का प्रकोप सहकर बितानी पड़ रही है। बिजली का वोल्टेज कम होने के कारण ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होने के साथ ही इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बार-बार बिजली देने और काट दिए जाने से घरों के विद्युत उपकरण भी जल जाने का खतरा हमेशा बना रह रहा है। लोगों ने विभाग से सप्लाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7 मई को होगा भारत विकास परिषद के दायित्व व अधिष्ठापन समारोह का आयोजन
प्रसव के तुरंत बाद परिवार नियोजन का करें उपक्रम, वीडियो संदेश के जरिये समुदाय को जागरूक करने का प्रयास >>