पागल कुत्ते का कहर, नंदगंज में दो दिन में दर्जन भर लोगों को बनाया शिकार, अस्पताल से एंटी रेबीज नदारद





नंदगंज। स्थानीय बाजार में एक पागल कुत्ते ने दो दिन में ही दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बना लिया। कुत्ते के हमले से लोग दहशत में हैं। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने पर मेडिकल स्टोर से खरीदकर लोग इंजेक्शन लगवाने को विवश हैं। निजी अस्पतालों में भी पागल कुत्ते के शिकार लोग अपना इलाज कराने गए। इसके अलावा कई गरीब तबके के लोग झाड़-फूंक और कुआं झांकने में जुटे हुए हैं। बुधवार की शाम एक पागल कुत्ते ने शुभलगन गली और सब्जी मंडी के पास दौड़ा-दौड़ाकर दर्जन भर लोगों को काटा। जिसमें सूरमा देवी 56 को सबसे पहले काटा। कुछ देर बाद आलू के आढ़ती दुखहरन कुशवाहा, गुंजा देवी और श्रीगंज निवासी जिऊत बंधन बिंद को काट लिया। वहीं कुछ युवा बैठे थे, उनके पैरों को नोच डाला। फिर गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया तथा कुछ मवेशियों के जबड़े पर भी काट लिया। दरअसल आवारा कुत्तों की निगरानी पशु चिकित्सा विभाग को करनी चाहिए लेकिन विभाग के कर्मचारी उदासीन हैं। यहां तक कि बाजार में कितने आवारा व पालतू कुत्ते हैं, इसका रिकॉर्ड भी पशु चिकित्सा विभाग के पास नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी बोर्ड परीक्षा में गाजीपुर ने रच दिया इतिहास, यूपी के टॉप-10 बच्चों में से 8 बच्चे अकेले गाजीपुर जिले के
रेल पटरी पर कान में ईयरफोन लगाकर फिल्म देख रहा था युवक, दो हिस्सों में काटती निकल गई ट्रेन >>