करण्डा के बरवां प्राथमिक स्कूल के ड्रेस पहने बच्चों का लकड़ी ढोने का वीडियो हुआ वायरल, विभाग में खलबली





करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित बरवां प्राथमिक विद्यालय में परिषदीय स्कूल के ड्रेस में स्कूली बच्चों के लकड़ी ढोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद महकमे सहित जिले प्रशासन में खलबली मच गई है और सफाई देने का दौर शुरू हो गया है। बता दें ये वही ब्लाक है, जो कुछ दिनों पूर्व शिक्षा विभाग के ही एक घटना के चलते बेहद चर्चा में था। जिसके बाद पत्र प्रतिनिधि द्वारा आवाज भी उठाई गयी थी, लेकिन कुछ विभागीय लोगों ने ही पत्र प्रतिनिधि की आवाज को दबाने का पुरजोर प्रयास किया। मामला ये था कि विशुनपुर उपरवार के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने स्कूल के सहायक शिक्षक पर स्कूल से बिना बताए मनमाने ढंग से गायब होने और फिर अपनी उपस्थिति लगा देने के मामले को लेकर करण्डा के खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। अभी ये मामला पूरी तरह से खत्म भी न हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया। वायरल वीडियो के मामले में बीएसए हेमंत राव ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामला स्पष्ट नहीं हुआ कि बच्चे स्कूल में जाने के बाद ये काम कर रहे हैं या कहीं बाहर कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विजिलेंस की मॉर्निंग रेड में बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए 16 लोग, मुकदमा दर्ज
उधर दोस्त के घर गया पति, पीछे से ट्रेन के सामने कूद गई पत्नी, मौत के बाद मचा कोहराम >>