विशाल कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, कई जनपदों से आए पहलवानों के बीच हुई 50 हजार रूपए तक की कुश्ती





खानपुर। क्षेत्र के नेवादा में स्व. जिलेदार कुश्ती दंगल समिति के तत्वावधान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्घाटन पहलवान सिधारी यादव ने महावीर पताका की पूजा करके किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के गाजीपुर समेत जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही आदि जनपदों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। आयोजक तेजबहादुर यादव ने कहा कि कुश्ती खेल ही नहीं, बल्कि भारतीय कला, संस्कृति और मनोरंजक परंपरा का हिस्सा भी है। इस दौरान 500 से लगायत 50 हजार तक के ईनामी राशि की कुश्ती आयोजित हुई। जिसमें कुल 80 पहलवानों ने अपना दांव-पेंच आजमाया। कमेंट्रेटर महेन्द्र पहलवान ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को उभरने और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के दांव-पेंच की बारीकियों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है। रेफरी की भूमिका सरजू यादव व लल्लन पहलवान ने निभाई। स्कोरर विनय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह व सहायक अजय विक्रम सिंह रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मड़ई पर चाय पी रहे युवक का मनबढ़ ने उस्तरे से गला रेता, गांव में मची अफरा तफरी
चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, डीजल इंजन व गैस सिलिंडर समेत 6 गिरफ्तार, तमंचा बरामद >>