वाल्मीकि जयंती पर हुआ आयोजन, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने की 500 मीटर चहारदीवारी निर्माण की घोषणा





सैदपुर। क्षेत्र के डहन गांव स्थित अम्बेडकर पार्क में वाल्मीकि जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि जंगलों में भील जाति में जन्मे महर्षि वाल्मीकि का शुरुआती दौर ठीक नहीं था, सही मार्गदर्शन न होने के चलते वो मानवता से हटकर कार्य करते थे। लेकिन एक छोटी सी घटना ने उनके जीवन को बदल दिया और वो आगे चलकर डाकू रत्नाकर से महर्षि वाल्मीकि कहलाये। इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों में फल व मिष्ठान्न का वितरण किया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने दीवारविहीन अम्बेडकर पार्क की जर्जर हालत देखकर 500 मीटर के चहारदीवारी बनवाने की भी घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने जमकर तालियां बजाईं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नकली सोना व बच्चों वाला नोट दिखाकर असली सोना ठगने वाले 3 शातिर ठग धराए, आधा किलो ‘सोना’ बरामद
भाजपा ग़ाज़ीपुर के प्रथम जिलाध्यक्ष को पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने किया सम्मानित, बीमार कार्यकर्ताओं का जाना हाल >>