5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, जीवनोपयोगी विधाओं की दी गई जानकारी
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में चल रहे भारत स्काउट-गाइड के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को तमाम जीवनोपयोगी कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान तंबू निर्माण, भोजनालय, शौचालय, स्टोर रूम, कूड़ादान, पूजा घर, जूता स्टैंड, सूचना-पट्ट, अध्ययन कक्ष, बागवानी, पानी की व्यवस्था, हैंगर, तिपाई, स्ट्रेचर, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा, आत्मनिर्भरता इत्यादि मूलभूत दैनिक जीवन के उपयोगी संसाधनों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि समाज में किसी भी आपदा के समय प्रशिक्षित बालक-बालिकाएं अपना योगदान दे सकते हैं। इसके पश्चात दीक्षा संस्कार कार्यक्रम में बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद यादव, गाइड कैप्टन श्वेता कश्यप, स्काउट मास्टर कमलेश प्रजापति आदि रहे। प्रधानाचार्य डॉ अनिल विश्वकर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दिया।